एआरबी टाइम्स ब्यूरो
कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल की बखनाओ पंचायत के काथला गांव में देवता के स्वागत की तैयारियां उस समय मातम में बदल गईं, जब वार्ड पंच रवीना (30) और उनके बेटे सुजल नेगी (14) की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रवीना और उनका बेटा बाजार से सामान लेकर टैक्सी में चवाई से पुनण पहुंचे थे। वहां से अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे कि रास्ते में अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े। ये पत्थर दोनों पर सीधे गिरे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ।
रवीना अपने परिवार के साथ देवता के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई थीं। घर में खुशी का माहौल था। परिजन पूजा और आयोजन को लेकर बाजार से खरीदारी कर रहे थे। लेकिन यह खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गईं।
एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल आनी भेजा है। मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
