एआरबी टाइम्स ब्यूरो
निरमंड(कुल्लू)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की निरमंड तहसील में चल रही श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चंडीगढ़ सैक्टर 15-डी निवासी 33 वर्षीय अभय की यात्रा के दौरान मौत हो गई। वह 11 जुलाई को अपने चचेरे भाई के साथ इस कठिन यात्रा पर निकले थे।
पार्वती बाग में बिगड़ी तबीयत, रास्ते में हुई मौत
मंगलवार को श्रीखंड महादेव के दर्शन के बाद लौटते समय पार्वती बाग के पास अभय की तबीयत खराब हो गई। रेस्क्यू टीम ने उसे भीम डवारी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। थोड़ी राहत मिलने पर उसे आगे ले जाया गया, लेकिन सिंहगाड और जाओं के बीच उसकी मौत हो गई।
शव लाने के लिए हजारों रूपए की मांग
अभय के चचेरे भाई ने आरोप लगाया कि शव को नीचे लाने के लिए एक व्यक्ति ने हजारों रुपए मांगे गए। इस मामले में एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अब तक 42 श्रद्धालुओं की मौत
गौरतलब है कि श्रीखंड यात्रा इस साल 10 जुलाई से शुरू हुई थी। अभय की मौत इस साल की पहली घटना है, लेकिन अब तक इस यात्रा में कुल 42 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। यह यात्रा बेहद कठिन और खतरनाक मानी जाती है। रास्ते में ऑक्सीजन की कमी, खराब मौसम और कठिन चढ़ाई के चलते श्रद्धालुओं को गंभीर जोखिम उठाना पड़ता है। फिर भी भोले भक्त शिवजी की आस्था में डटे रहते हैं और हर कठिनाई को पार कर यात्रा पूरी करने का संकल्प लेते हैं।
