एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। जिला मंडी के गोहर उपमंडल में वीरवार शाम एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार चालक, परिचालक समेत कुल 9 लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना बाढ़ू-चैलचौक-जहल मार्ग पर तुना के पास कशावरी में हुई, जब बस जहल से चैलचौक की ओर जा रही थी। हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और आठ यात्री सवार थे।
मृतक की पहचान
इस हादसे में मृत महिला की पहचान निर्मला (44) पत्नी किशोरी निवासी नौणकी के रूप में हुई है।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल गोहर लाया गया, जहां से सात घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दो घायलों का इलाज गोहर अस्पताल में चल रहा है।
एसडीएम और पुलिस का बयान
एसडीएम गोहर बचित्र सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला की मौत हुई है। वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
घायलों की सूची:
सपना देवी पत्नी सुरेश, निवासी शाला
बुद्धि देवी पत्नी लालमन, निवासी तरौर
अमन ठाकुर पुत्र रविंद्र (परिचालक), निवासी नलेड़
प्रकाश पुत्र रूप लाल (चालक), निवासी सेगली
भारती पत्नी करुनेश, निवासी तरौर
मीरा देवी पत्नी शेर सिंह, निवासी तरौर
मीना देवी पत्नी दुर्गा दास, निवासी नौण
चंद्रा देवी पत्नी ब्रेस्तु, निवासी नौण
भामा देवी पत्नी परम देव, निवासी नौण
