मंडी में दर्दनाक हादसा: सैनी नाला के पास ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की जंजैहली-छतरी सड़क पर रविवार रात एक सड़क हादसा हो गया। मगरुगला और मझवाल के बीच सैनी नाला के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान देवदत्त (गांव गागन), मंगल चंद (गांव तराला) और आशु (गांव धावण) के रूप में हुई है। तीनों ग्राम पंचायत ब्रेयोगी के निवासी थे। घायलों में चालक गुमान सिंह (गांव कल्यांजू) और लाभ सिंह (गांव गागन) शामिल हैं। सभी की उम्र 35 से 42 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग सेब सीजन के काम के लिए शंकरदेहरा गए थे और रविवार शाम को अपने घर लौट रहे थे। रात के समय यह हादसा हुआ, लेकिन इसकी सूचना सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को मिली। हादसे का कारण बरसात के चलते सड़क की खराब स्थिति और डंगे (मिट्टी का सहारा) का धंसना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक घटना से पूरे छतरी क्षेत्र और ब्रेयोगी पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *