एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रोहड़ू(शिमला)। हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एचआर 02आर 8912 नंबर की ऑल्टो कार पब्बर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ।
हादसे में घायल युवक हर्ष चौहान पुत्र राज कुमार, डाकघर समोली, मुंछाड़ा का निवासी है, जिसे नागरिक अस्पताल रोहड़ू में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं, मौके पर जान गंवाने वालों में विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर, हिमांशु पुत्र सुंदर सिंह (दोनों निवासी मुंछाड़ा, समोली) और अभय खंडीयाण पुत्र विश्वनाथ निवासी ढाकगांव शामिल हैं।
हादसे के बाद पब्बर नदी से शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रोहड़ू लाया गया। जहां से तीनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से पुलिस और दमकल विभाग की मौजूदगी में पब्बर नदी से निकाला गया।
हादसे की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
