
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर उपमंडल के खोल्टी नाला के तहत पुलिस चौकी तकलेच क्षेत्र में वीरवार को 20 वर्षीय युवती मीरा, पुत्री मीर हमजा, पहाड़ी से गिरते पत्थर की चपेट में आ गई। घटना दोपहर के समय हुई, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
खोल्टी नाले में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है, जिससे वाहन आवाजाही भी बाधित हो गई है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
