एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला / रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत और दो घायल हो गए। एक आठ साल का बच्चा लापता हो गया है। घायलों का इलाज शिमला के IGMC अस्पताल में चल रहा है, जबकि लापता बच्चे की खोज के लिए NDRF की टीम अभियान में जुटी है।
पहला हादसा शनिवार सुबह करीब 7 बजे नेरवा से 15 किलोमीटर दूर फेडिज पुल के पास हुआ, जब एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर शालवी नदी में गिर गई। गाड़ी में एक बच्चे सहित पांच लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान गुरमेल सिंह (निवासी पंजाब) और कुमार के रूप में हुई है। घायलों में बलविंद्र कौर और केशव (नवांशहर, पंजाब) शामिल हैं।
दूसरा हादसा शुक्रवार देर शाम किन्नौर जिले के युला गांव के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इसमें सवार युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान सुगम ज्योति (निवासी पांगी, किन्नौर) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। शव को रात में ही अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है और शालवी नदी में लापता बच्चे की तलाश जारी है।
