Rampur Bushahr: मोटरसाइकिल हादसे में महिला की मौत, झाकड़ी थाना में मामला दर्ज

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। झाकड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस थाना झाकड़ी में FIR संख्या 57/2024 दिनांक 02-08-2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला भूपेंद्र पुत्र मणि राम निवासी गांव शौला, डाकघर व तहसील ननखड़ी, जिला शिमला (उम्र 42 वर्ष) की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता भूपेंद्र एक एंबुलेंस चालक है।

उसने बताया कि 2 अगस्त 2025 को वह एंबुलेंस लेकर बधाल गया था। वापसी के दौरान लगभग 3:50 बजे, कोचड़ी के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (HP06B4766) पर सवार एक पुरुष व महिला ने एंबुलेंस को ओवरटेक किया। जैसे ही वे मंगलाड़ खड्ड के पास पहुंचे, तेज गति के चलते मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसके बाद एंबुलेंस चालक भूपेंद्र और महिला के पति ने उसे रामपुर के महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस कॉम्प्लेक्स (MGMSC), खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मृतका की पहचान सुशीला कुमारी पत्नी दिलीप निवासी गांव गसो, झाकड़ी, तहसील रामपुर, जिला शिमला (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *