एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रोहड़ू/चिड़गांव(शिमला)। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के तहत पुलिस उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने चिट्टा तस्करी के दो मामलों में कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
पहले मामले में, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 वर्षीय नवयुश, निवासी चिड़गांव को 4.09 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ थाना चिड़गांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दूसरे मामले में, एसडीपीओ रोहड़ू प्रणव चौहान की निगरानी में एक और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मंगलवार देर रात मखीनाला (रोहड़ू) में एक से 16.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मौके से तीन आरोपी पकड़े गए:
-
रोहित कुमार (25) निवासी मोहाली, पंजाब
-
विशाल दत्ता (28) निवासी प्रतापनगर ताई अंब, जिला ऊना
-
दीपिका (23) निवासी सेक्टर-56, रूपनगर, चंडीगढ़
इन तीनों पर रोहड़ू और चिड़गांव क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी में लिप्त होने का आरोप है। पुलिस ने सभी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसडीपीओ रोहड़ू प्रणव चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा रही है। क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
