एआरबी टाइम्स ब्यूरो
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से संबंधित एक सेना के जवान के साथ साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने जवान को सिम की वैधता 10 साल तक बढ़ाने का झांसा देकर उसके बैंक खाते से ₹2.50 लाख की ठगी कर डाली। इसके अलावा ठगों ने जवान के नाम पर ₹9 लाख का डिजिटल ऋण भी उठा लिया। सेना के जवान ने बताया कि उसे एक कॉल आई, जिसमें मोबाइल कंपनी का प्रतिनिधि बनकर एक व्यक्ति ने बात की। उसने बताया कि जवान की सिम बंद हो सकती है और उसे वैध बनाए रखने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा। कुछ ही देर बाद व्हाट्सएप पर लिंक आया और जैसे ही जवान ने लिंक पर क्लिक किया, उसका मोबाइल फोन हैक हो गया।
शुरुआत में ₹50,000 की निकासी हुई, जिस पर जवान ने कॉलर से संपर्क किया तो उसने कहा कि यह गलती से हुआ और राशि लौटाई जाएगी। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति ने दोबारा कॉल कर कहा कि गलती से ₹7 लाख अधिक भेज दिए हैं। जब जवान ने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि ₹9 लाख का लोन उसके खाते से लिया गया है और उसमें से ₹2 लाख और निकाले जा चुके हैं। इस पर जवान ने तत्काल बैंक खाता ब्लॉक करवाया और साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें। ये लिंक फिशिंग अटैक का हिस्सा हो सकते हैं, जिससे शातिर लोग आपके बैंक खाते तक पहुंच बना लेते हैं।
