Kullu: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई, 247 मामले दर्ज

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

कुल्लू। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने जानकारी दी कि विभाग ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाया है। विभागीय टीमों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के तहत 247 मामले दर्ज किए गए हैं, और इस दौरान 10,523 लीटर अवैध शराब व 21,630 लीटर लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है।

जुलाई माह में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिमला, मंडी, और पालमपुर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। शिमला में 542.930 बल्क लीटर, मंडी में 745.350 बल्क लीटर, और पालमपुर में 221.850 बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। साथ ही, 37 लीटर लाहन मंडी से और 9 लीटर लाहन पालमपुर से बरामद किया गया।

डॉ. यूनुस ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखना और उनकी अवैध गतिविधियों को रोकना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नागरिकों से अपील
आबकारी आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत विभाग के पास साझा करें। विभाग ने इसके लिए विभिन्न संपर्क नंबरों और व्हाट्सएप नंबरों की सुविधा दी है।
किसी भी सूचना के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

  • दूरभाष नंबर: 0177-2620426

  • व्हाट्सएप नंबर: 94183-31426

  • ईमेल: controlroomhq@gmail.com

आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर कड़ी नजर रखने और सरकार के राजस्व को सुरक्षित करने के लिए निरंतर जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *