झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 18 वर्षीय युवक मनजीत ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका रेखा की गला घोंटकर हत्या कर दी। वजह थी – प्रेमिका का किसी और युवक से मोबाइल पर चैट करना। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कार में ले जाकर गांव रूड़ियावास के जंगल में स्थित जोहड़ (तालाब) में फेंक दिया और राजस्थान भाग गया।
रेखा की शादी 8 साल पहले रवि नामक युवक से हुई थी। पति शराबी था और कोई काम नहीं करता था, जिससे रेखा झाड़ली प्लांट में नौकरी करने लगी। इसी दौरान उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाले मनजीत से हुई, जो अक्सर उसे ड्यूटी पर छोड़ने ले जाता था। दोनों के बीच चार महीने पहले प्रेम संबंध शुरू हुए। 4 मई को रेखा प्लांट के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी। उसी रात पुलिस को रूड़ियावास गांव में एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान रेखा के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि रेखा के देवर ने उसे कई बार एक कार में जाते देखा था, जिसका नंबर पुलिस को मिला। कार की छानबीन से आरोपी मनजीत का नाम सामने आया, जो वारदात के बाद फरार था। 10 मई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनजीत ने बताया कि कार में सफर के दौरान उसे रेखा के मोबाइल में किसी और युवक से चैटिंग मिली, जिससे वह भड़क गया। जब उसने युवक को कॉल करने की जिद की तो रेखा ने मना कर दिया और थप्पड़ मार दिया। इसी गुस्से में मनजीत ने उसकी चुनरी से गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह कई घंटे तक शव को कार में घुमाता रहा और फिर तालाब में फेंककर भाग गया। रेखा के पिता अजमेर ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
