एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। पुलिस ने पंजाब से शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में चिट्टा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना अशोक खजूरिया उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है। उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक होटल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके का निवासी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि खजूरिया शिमला समेत प्रदेश के कई जिलों में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहा था।
पूछताछ में खजूरिया ने खुलासा किया कि वह चिट्टे की कमाई को अपने परिचित अनिल कुमार के माध्यम से फैंटेसी गेम्स में खर्च करता था। पुलिस ने 10 अप्रैल को मोती शर्मा को 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। मोती शर्मा की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह कई जिलों में चिट्टा सप्लाई करता था। इसके बाद, पुलिस ने हमीरपुर से संजीव को 130 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया और उसकी जांच के बाद जम्मू-कश्मीर में खजूरिया के भतीजे राहुल शर्मा को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने राहुल से नशे की कमाई के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खातों की जांच भी की। पुलिस का कहना है कि खजूरिया का गिरोह शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, और बिलासपुर के रास्ते चिट्टा सप्लाई करता था।
मनाली में अंबाला का युवक चिट्टे के साथ दबोचा
उधर, पुलिस ने अलेउ गोंपा के समीप एक होमस्टे में चिट्टा बेचते हुए हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम कुमार (26), निवासी वेदांत नगर कॉलोनी, अंबाला, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कमरे से 3.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मनाली पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलेउ गोंपा स्थित होमस्टे में दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
