Nirmand: दो अलग अलग मामलों मेंं ब्रौ पुलिस ने पकड़ी 185 पेटियां देशी शराब 

एआरबी टाइम्स ब्यूरो
निरमंड (कुल्लू)। जिला कुल्लू के निरमंड विकास खंड के तहत ब्राै थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में अवैध 185 पेटी देशी शराब की पकड़ी है। जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने की है।

पहले मामले में ब्रौ के समीप शांडिल पार्किंग के साथ का है, जहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन (HP 06A 5373) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 95 पेटियां देशी शराब मिलीं। चालक की पहचान पवन कुमार, निवासी चाटी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे मामले में  बायल क्षेत्र का है, जहां नाकाबंदी के दौरान एक अन्य वाहन (HP 35C 1110) से 90 पेटियां देशी शराब बरामद की गईं। इस मामले में वेद प्रकाश, निवासी तहसील निरमंड, आनी, जिला कुल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *