एआरबी टाइम्स ब्यूरो
ननखड़ी(रामपुर बुशहर)। डॉ. आशीष कुमार, चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी बेलुपुल, ब्लॉक ननखड़ी, जिला शिमला (आयु 34 वर्ष) द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर एफआईआर पंजीकृत की गई है। शिकायत के अनुसार, दिनांक 16 जुलाई की रात पीएचसी बेलुपुल में चोरी की वारदात हुई। 17 जुलाई को सुबह 8:30 बजे जब स्टाफ सदस्य पीएचसी पहुंचे, तो पाया गया कि निम्नलिखित सामान चोरी हो चुका था:
🔹 लैब से चोरी हुआ सामान:
टाइनी CPU
एक मॉनिटर
एक एक्सटेंशन बोर्ड
जियो डोंगल
बारकोड स्कैनर
एक UPS
एक कीबोर्ड
8. डेल कंपनी का एक CPU
9. डेल कंपनी का एक मॉनिटर
10. न्यूमेरिक कंपनी का एक UPS
11. एक कीबोर्ड व माउस
उन्होंने बताया कि सभी स्टाफ सदस्य 16 जुलाई को लगभग शाम 4 बजे पीएचसी से रवाना हुए थे। पहली मंजिल पर BPHU (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) निर्माण कार्य HLL लाइफ केयर लिमिटेड द्वारा चल रहा है। पीएचसी बेलुपुल के मुख्य द्वार की तीन चाबियां निम्नलिखित व्यक्तियों के पास हैं:
डॉ. आशीष कुमार (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी)
अनुज भट्टाचार्य (फार्मेसी अधिकारी)
नितिन कुमार (सुपरवाइज़र, HLL लाइफ केयर लिमिटेड)
नितिन कुमार आमतौर पर शाम 5-6 बजे के बीच मुख्य दरवाजा बंद करता है। पूछे जाने पर उसने बताया कि उसने 16 जुलाई को शाम 6 बजे दरवाजा बंद किया था। फार्मेसी अधिकारी और अन्य स्टाफ ने भी फार्मेसी रूम को लॉक कर 4 बजे के आसपास पीएचसी छोड़ा था।
17 जुलाई की सुबह लगभग 8:30 बजे जब फार्मेसी अधिकारी अनुज भट्टाचार्य, कशिश गौतम (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) व गुड्डी देवी (सफाई कर्मचारी) ने रोज़मर्रा की तरह दरवाजा खोला तो पाया कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे, लाइट्स चालू थीं और ऊपर सूचीबद्ध सभी सामान गायब था।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
