एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, IPS के सहयोग से अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह से जुड़ी मुख्य महिला तस्कर आशा देवी को नेपाल बॉर्डर के पास बलरामपुर से गिरफ्तार किया। इस बात पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि तीन मार्च को रामपुर की डिटेक्शन टीम ने सोहन लाल और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ से 26.68 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह दंपति कुल्लू, मंडी और शिमला में फैले एक बड़े नशा तस्करी रैकेट से जुड़े हैं। इस मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक की कार्यवाही में रामपुर पुलिस ने गिरोह के 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 महिलाएं, 2 आरोपी पंजाब राज्य से संबंधित हैं। इसमें मुख्य आराेपी आशा देवी, निवासी सुईभरा, भुंतर, जिला कुल्लू (मूलतः नेपाल की रहने वाली) है।
जांच में यह सामने आया कि अर्शदीप और पुजा अटवाल पंजाब से हर माह 3-4 बार 50-80 ग्राम हेरोइन की खेप लेकर हिमाचल आते थे और आशा देवी, सोनू व गीता को सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि आशा देवी की गिरफ्तारी से सोनू गैंग का कुल्लू में सक्रिय रैकेट ध्वस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश में फैला एक बड़ा नशा तस्करी नेटवर्क उजागर हुआ है। उन्होंने रामपुर पुलिस द्वारा चिट्टा तस्करी करने वालों पर लगातार धरपकड़ की जा रही है और रामपुर के युवाओं को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी नशे की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में ला रही है।
