एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। 42.43 ग्राम चिट्टा की बरामदगी मामले में पुलिस ने तीन और आरोपी पकड़े हैं। इनको मिलाकर अब तक मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि नशे की खरीद फरोख्त मामले में अभी और आरोपी भी संलिप्त हैं। उनके खिलााफ जांच चल रही है और जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा। सफेद जहर बेचकर युवाओं की जिंदगी बरबाद करने वालों को किसी तरह से बख्शा नहीं जाएगा।
चिट्टा मामले में पुलिस ने गोपाल वर्मा निवासी हारवर्ट विमला, कैथू शिमला और मोहित वर्मा निवासी डकोलड़ रामपुर को मंगलवार को गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य आरोपी अमित वर्मा निवासी कांडलू, निरमंड को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच चल रही है और पुलिस उन्हें भी जल्द पकड़ने के लिए प्रयासरत है। नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जो भी नशे की खरीद फरोख्त मामले में संलिप्त पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जनवरी में पकड़ा था 42.43 ग्राम चिट्टा
बता दें कि रामपुर पुलिस ने 17 जनवरी को 42.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। यह चिट्टा पुलिस ने किन्नौर के तांगलिंग गांव निवासी रोहिताश और निरमंड के कलाया गांव निवासी राकेश कुमार से बरामद किया था। आरोपियों ने चिट्टा कहां से खरीदा और आगे किसे उपलब्ध करवाना था, इसके बारे में पुलिस ने जब पूछताछ शुरू गई तो कई और नामने सामने आए। इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इसी मामले में अभी तक पुलिस सात आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल चुकी है।