Shimla: सेब सीजन की आड़ में शराब की तस्करी, रोहडू में 353 पेटी शराब जब्त

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रोहडू। पुलिस थाना रोहडू के तहत शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी अमित शर्मा की टीम ने कांसाकोटी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक ट्रक (HP 63B 0818) से 353 पेटी अवैध शराब बरामद की। जब्त शराब में संतरा नंबर-1 की 198 पेटी, रॉयल स्टैग की 89 पेटी, ऑफिसर चॉइस की 10 पेटी, ब्लेंडर प्राइड की 12 पेटी और किंगफिशर बीयर की 44 पेटी शामिल हैं।

पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक पुरन दत्त शर्मा के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। एसडीपीओ रोहडू प्रणव चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा कि सेब सीजन की आड़ में बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी की जा रही है, जिस पर पुलिस सख्त निगरानी रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *