एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। डकोलढ़ क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से बरामद किया गया है। मामला पुलिस थाना रामपुर का है। मृतका की पहचान अंजलि (निवासी ग्राम केटू, डाकघर तकलेच) के रूप में हुई है, जोकि रामपुर के डाक विभाग में कार्यरत थी।
14 अगस्त को अंजलि का शव उसके कमरे डकोलढ़ में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को खनेरी अस्पताल भेजा। परिजनों द्वारा आपत्ति जताने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेजा गया।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पिता जगदीश ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

