ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रविवार को दिनदहाड़े हुए गोलीकांड में एक 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी, निवासी अप्पर अरनियाला (ऊना) के रूप में हुई है। यह वारदात चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर ख्वाजा बसाल स्थित एक हेयर सैलून में हुई।
7-8 राउंड फायरिंग, मौके पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैलून में अचानक घुसे हमलावरों ने युवक पर 7 से 8 राउंड फायरिंग की। गोली लगने से राकेश कुमार मौके पर ही गिर पड़ा और अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। फायरिंग के दौरान सैलून का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हमलावर बाइक पर भागे, हवाई फायर भी किए
गोली चलाने के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए और जाते-जाते कई हवाई फायर भी किए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक में आए हमलावरों ने बाल कटवाने का बहाना कर पहले खुद कुर्सियां संभालीं और फिर अचानक गोलियां बरसाना शुरू कर दीं।घटना के बाद ऊना पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
लाडी कूनर ने सोशल मीडिया पर ली हत्या की जिम्मेदारी
इस हत्याकांड के कुछ घंटों बाद, लाडी कूनर नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने लिखा, “गग्गी हमारे साथियों को उठाने की फिराक में था, लेकिन हमनें उसका टाइम पहले ही उठा लिया।” उसने अपने पोस्ट में मनी राणा और वेंकट गर्ग नारायणगढ़ के नाम भी हैशटैग के रूप में लिखे, जिससे इस हत्याकांड के पीछे गैंगवार की आशंका और गहरी हो गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को भी जांच का हिस्सा बना लिया है। वहीं प्रदेश भर में इस हत्या को लेकर दहशत का माहौल है।
