मंडी। हिमाचल प्रदेश का अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (AMRU) अब मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा। वर्तमान में यह विश्वविद्यालय नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के परिसर में संचालित हो रहा है, लेकिन जगह की कमी के चलते इसे नई जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए बल्ह घाटी में उपयुक्त भूमि चिन्हित की है और प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर में प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, छात्रावास और आवासीय सुविधाएं बनाई जाएंगी। साथ ही नेरचौक मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार किया जाएगा।
सरकार की योजना है कि यहां आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इससे न केवल अस्पताल की सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और वार्डों के लिए पर्याप्त स्थान भी मिलेगा। पहले सुंदरनगर के बलग क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए 130 बीघा भूमि की पहचान की गई थी, लेकिन स्थानीय विरोध के चलते वह योजना ठप हो गई। अब बल्ह में नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि, “विश्वविद्यालय को शिफ्ट करने से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के विस्तार में भी मदद मिलेगी। सरकार से इस संबंध में पत्राचार चल रहा है।
