Rampur Bushahr: बुशहर बी.एड. संस्थान का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत; अनामिका जोशी टॉपर

एआरबी टाइम्स ब्यूराे

रामपुर बुशहर। बुशहर बी.एड. संस्थान नोगली (कलना) ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी.एड. चतुर्थ सत्र (2023-25) की सेमेस्टर एंड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है।

ओवरऑल पोजीशन में अनामिका जोशी ने 82.14% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अमीषा गुप्ता ने 81.85% अंकों के साथ दूसरा स्थान और पारुल डोगरा ने 81.14% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह चतुर्थ सत्र में अनामिका जोशी ने 350 में से 287 अंक लेकर प्रथम स्थान पाया। पारुल डोगरा 286 अंकों के साथ दूसरे और मोहित शर्मा 282 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।इस सत्र से कुल 4 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 19 छात्रों ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए। शेष सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, जिससे संस्थान का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ।

इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉ. तिलक राज भारद्वाज ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर मेहनत और समर्पण का परिचय दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता, सचिव ई. राजीव शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने शिक्षक वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी मेहनत और मार्गदर्शन का प्रतिफल है। साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान का समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी वर्ग भी उपस्थित रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *