Mandi: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन का किया लोकार्पण

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

धर्मपुर ( मंडी)।  उपमण्डल धर्मपुर की संधोल तहसील के घनाला गांव में नवनिर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन का उद्घाटन आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP) की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए ग्रामीण भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संदेश में कहा कि यह अत्याधुनिक भवन न केवल क्षेत्रीय छात्रों को उन्नत शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को ज़मीन पर उतारने में मददगार सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक चंद्रशेखर ने मां सरस्वती की पूजा के साथ दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर केवीएस गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त वरुण मित्र ने विधायक को टोपी और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और हिंदी-पंजाबी लोकगीतों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार:

विधायक चंद्रशेखर ने संधोल क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य संबंधी घोषणाएं करते हुए बताया कि अब संधोल अस्पताल में हर माह तीन दिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

  • अगस्त में: 1, 12 और 21 तारीख

  • सितंबर में: 2, 11 और 22 तारीख

इन तिथियों पर बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों के अलावा लेब तकनीशियन की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही, एसडीएम धर्मपुर को निर्देशित किया गया है कि वे हर माह की 5, 15 और 25 तारीख़ को संधोल में जन समस्याएं सुनें और त्वरित समाधान प्रदान करें।

खेल और लाइब्रेरी सुविधा:

उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश के छह वॉलीबॉल हॉस्टलों में से एक अब संधोल क्षेत्र में लोअर हिमाचल के लिए स्थापित किया गया है। इसके साथ ही, अगले 15 से 20 दिनों के भीतर तहसील स्तरीय पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।

इसके उपरांत, विधायक चंद्रशेखर ने विद्यालय भवन और परिसर का निरीक्षण किया और एक आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संदेश भी दिया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल, तहसीलदार विपिन ठाकुर, प्रधानाचार्या धीरज कौशल, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *