Dharmshala : डीएलएड काउंसलिंग 4 से 14 अगस्त तक, शॉर्टलिस्ट हुए 3,176 अभ्यर्थी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) सत्र 2025-27 के लिए काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड 4 से 14 अगस्त 2025 तक सरकारी और निजी डाइट संस्थानों की खाली सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा। यह प्रक्रिया शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, धर्मशाला में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

बोर्ड ने इस वर्ष डीएलएड प्रवेश परीक्षा सीईटी-2025 के लिए 15,609 आवेदन प्राप्त किए थे, जिनमें से 14,352 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा 29 मई को प्रदेशभर के 87 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। कुल 3,203 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया, जिनमें से 45% से 97% अंकों के बीच प्राप्त करने वाले 3,176 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इससे पहले 21 और 22 जुलाई को खेल कोटे (स्पोर्ट्स कोटा) की काउंसलिंग आयोजित की गई, जिसमें 44 अभ्यर्थी पात्र पाए गए

🔔 महत्वपूर्ण निर्देश:

शिक्षा बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि चयनित अभ्यर्थियों की तिथि-वार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे:

  • वेबसाइट से बायोडाटा फॉर्म भरकर लाएं।

  • सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र,

  • हिमाचली मूल निवास प्रमाणपत्र,

  • आरक्षित श्रेणी / उप-श्रेणी प्रमाणपत्र,

  • और इनकी स्व-सत्यापित छायाप्रतियां साथ लाना सुनिश्चित करें।

 

One thought on “Dharmshala : डीएलएड काउंसलिंग 4 से 14 अगस्त तक, शॉर्टलिस्ट हुए 3,176 अभ्यर्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *