एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने B.Ed डिग्री कोर्स के लिए परीक्षा कार्यक्रम (HPU B.Ed Exam 2025 Date Sheet) जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 14 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। इसमें रेगुलर और दूरवर्ती शिक्षण संस्थान (CDOE) के छात्रों की परीक्षाएं शामिल हैं।
📌 किन छात्रों की होंगी परीक्षाएं
-
रेगुलर B.Ed डिग्री कोर्स के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं
-
वार्षिक प्रणाली (Annual System) के तहत CDOE (Center for Distance & Online Education) के छात्र
-
Reappear छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं भी इसी अवधि में होंगी
🏫 परीक्षा केंद्र कहां होंगे
HPU ने कुछ निजी B.Ed कॉलेजों को छोड़कर बाकी सभी रेगुलर और सरकारी B.Ed कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। सभी केंद्रों की सूची और शेड्यूल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
⏰ परीक्षा का समय
HPU परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, बताया कि सभी परीक्षाएं दोपहर बाद आयोजित की जाएंगी:
-
80 अंकों की परीक्षाएं: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
-
40 अंकों की परीक्षाएं: दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक
📅 HPU B.Ed परीक्षा की तारीखें (Important Dates)
-
चौथे सेमेस्टर और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं: 14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक
-
दूसरे सेमेस्टर और प्रथम वर्ष की परीक्षाएं: 21 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक
-
Reappear परीक्षाएं: 5 अगस्त 2025 तक
📥 डिटेल्ड डेटशीट कहां से डाउनलोड करें
सभी छात्र-छात्राएं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर जाकर B.Ed परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
