Hamirpur : एचपीसीईटी 2025 की नई तारीख घोषित, 17 मई को 16 केंद्रों पर होगा एग्जाम

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

हमीरपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण स्थगित हुई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET-2025) अब दो दिन के बजाय 17 मई को एक ही दिन आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HP Technical University), हमीरपुर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करते हुए परीक्षा की नई तिथि और केंद्रों की जानकारी साझा की है। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अब राज्यभर के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। चंडीगढ़ में प्रस्तावित परीक्षा केंद्र को हटाकर अब नालागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 376 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

प्रमुख केंद्रों पर सुबह के सत्र में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या निम्नलिखित है:

  • गौतम कॉलेज, हमीरपुर: 1,900

  • मंडी: 1,341

  • डीएवी कांगड़ा: 1,000

  • पालमपुर: 778

  • बिलासपुर: 889

  • कुल्लू: 180

  • नगरोटा बगवां: 653

  • आरकेएमवी शिमला: 634

  • सिरमौर: 107

  • सोलन: 223

  • ऊना: 818

  • चंबा: 200

  • तकनीकी विवि परिसर, हमीरपुर: 620

शाम के सत्र में चार केंद्रों पर परीक्षा होगी:

  • तकनीकी विवि परिसर, हमीरपुर: 397

  • डीएवी कांगड़ा: 260

  • मंडी: 62

  • सोलन: 56


परीक्षा कार्यक्रम

  • सुबह सत्र (17 मई):

    • बीटेक (Direct Entry)

    • बी-फार्मेसी (Direct Entry)

    • एमएससी फिजिक्स

    • एमएससी पर्यावरण विज्ञान

  • शाम सत्र (17 मई):

    • एमबीए

    • एमबीए (पर्यटन प्रबंधन)

    • एमसीए

    • बीएससी (HM & CT)

    • बीएचएमसीटी


कुल आवेदन संख्या

इस वर्ष HPCET-2025 के लिए कुल 10,517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से:

  • बीटेक: 5,387

  • बी-फार्मेसी: 3,408

  • एमसीए: 322

  • एमबीए: 346

  • बीएचएमसीटी: 38

  • बीएससी एचएम: 50

  • एमएससी फिजिक्स: 25

  • एमएससी पर्यावरण विज्ञान: 23

  • एमबीए पर्यटन: 11


Note: सभी अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिनमें परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *