एआरबी टाइम्स ब्यूरो
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 95,495 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 79.08 प्रतिशत छात्र सफल रहे। यह पिछले साल की तुलना में बेहतर परिणाम है। वर्ष 2024 में यह प्रतिशत 74.61% था, जबकि 2023 में 89.7% छात्र पास हुए थे। HPBOSE ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर देखें। वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा। शिक्षा बोर्ड के अनुसार इस साल के परिणाम में 4.47 प्रतिशत का सुधार हुआ है। वर्ष 2024 में पास प्रतिशत 74.61% था, जबकि इस साल यह बढ़कर 79.08% हो गया है। इस वर्ष की टॉपर साइना ठाकुर बनी हैं, जिन्होंने 99.46% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। साइना न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवरना की छात्रा हैं।
बोर्ड के चेयरमैन एवं डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने जानकारी दी कि टॉप-10 में 117 छात्रों ने स्थान बनाया है, जिनमें 88 लड़के और 29 लड़कियां शामिल हैं। टॉपर्स में से 97 छात्र प्राइवेट स्कूलों से हैं, जबकि 20 छात्र सरकारी स्कूलों से हैं। रिजल्ट जारी होते ही छात्र डिजी लॉकर (DigiLocker) के माध्यम से अपना मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। पहले छात्रों को सर्टिफिकेट के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इस वर्ष तकनीकी सुविधा के चलते छात्र तुरंत प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।
इन नंबरों पर करें संपर्क
सुविधा हेतु बोर्ड मुख्यालय ने परिणाम संबंधी जानकारी के लिए कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क करने हेतु दूरभाष नंबर जारी किए हैं: 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर), 242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 242149 (कांगड़ा), 242151 (मंडी)।
पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण 30 तक करें आवेदन
पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 30 मई तक संबंधित स्कूल के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन शुल्क ₹1000 व पुनर्निरीक्षण शुल्क ₹800 प्रति विषय है। पुनर्मूल्यांकन के लिए विषय में न्यूनतम 20% अंक होना आवश्यक है। केवल ऑनलाइन शुल्क सहित आवेदन ही मान्य होंगे।
यहां देखें मेरिट सूची