Himachal : HPU B.Ed Counseling 2025: 26 निजी B.Ed कॉलेज काउंसलिंग से बाहर, 3,000+ छात्रों पर संकट

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने पहली बार सख्ती दिखाते हुए फीस न चुकाने वाले 26 निजी B.Ed कॉलेजों को 2025–27 सत्र की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। विश्वविद्यालय के इस फैसले से अब केवल 28 कॉलेजों में ही काउंसलिंग और सीट आवंटन होगा, जिससे 3,000 से अधिक छात्रों का प्रवेश अधर में लटक गया है।

मात्र 28 कॉलेजों को मिली काउंसलिंग में एंट्री

HPU प्रशासन के अनुसार इन कॉलेजों को 2015 से अब तक की करीब 18 लाख रुपए प्रति कॉलेज फीस चुकानी थी। करीब 4 करोड़ की बकाया राशि को लेकर इन कॉलेजों को काउंसलिंग से बाहर कर दिया गया है।

🧾 B.Ed सीटों की स्थिति:

  • कुल सफल छात्र: 7,691

  • सरकारी कॉलेजों में सीटें: 350

  • निजी कॉलेजों में बची सीटें: 3,200 (केवल 28 कॉलेज)

  • बाहर किए गए कॉलेज: 26


🗓️ HPU B.Ed काउंसलिंग शेड्यूल 2025:

🔹 पहला राउंड:

  • प्राथमिकता चयन: 7–11 अगस्त 2025

  • सीट आवंटन: 14 अगस्त

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फीस: 15–18 अगस्त

🔹 दूसरा राउंड:

  • खाली सीटों की जानकारी: 21 अगस्त

  • प्राथमिकता चयन: 21–25 अगस्त

  • स्पोर्ट्स व कल्चरल कोटा काउंसलिंग: 27–28 अगस्त

  • सीट आवंटन: 30 अगस्त

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 31 अगस्त–2 सितंबर

🔹 तीसरा राउंड:

  • खाली सीट विवरण: 5 सितंबर

  • प्राथमिकता चयन: 9 सितंबर तक

  • सीट आवंटन: 12 सितंबर

🔹 मॉप-अप राउंड व करेक्शन:

  • प्रक्रिया शुरू: 17 सितंबर

  • प्राथमिकता चयन: 20 सितंबर तक

  • संशोधित मेरिट लिस्ट: 22 सितंबर

  • अंतिम सीट आवंटन सूचना: 23 सितंबर


📌 छात्रों को विशेष निर्देश:

HPU B.Ed काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित हर अपडेट के लिए नियमित तौर पर विवि की आधिकारिक वेबसाइट nadmissions.hpushimla.in चेक करें।

जिन छात्रों को पहले तीन राउंड में सीट मिली और उन्होंने एडमिशन नहीं लिया, उन्हें चौथे राउंड में भाग लेने के लिए ₹5,000 नॉन-रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी।


☎️ संपर्क सूत्र (Helpdesk):

  • काउंसलिंग व पोर्टल संबंधी जानकारी: 0177-2831298, 2833648

  • पात्रता और अन्य जानकारी के लिए: 0177-2833630

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *