Jubbal: शिक्षा मंत्री ने डकैड़ में SIEMAT का किया शिलान्यास

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

जुब्बल(शिमला)। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पराली के डकैड़ में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग (SIEMAT) की आधारशिला रखी।
यह संस्थान 17.51 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा, जिसमें 200 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस संस्थान का उद्देश्य शैक्षिक नियोजन, प्रबंधन, अनुसंधान, प्रशिक्षण और मूल्यांकन को बढ़ावा देना है।

मंत्री ने बताया कि निर्माण कार्य का टेंडर आबंटित हो चुका है और कार्य शीघ्र आरंभ होगा। हिमाचल सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विभिन्न श्रेणियों के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि हिमाचल के मेधावी विद्यार्थियों को सिंगापुर और कंबोडिया जैसे देशों में अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया, ताकि वे वैश्विक शिक्षा प्रणाली से परिचित हो सकें। उन्होंने हाल ही में लेह-लद्दाख की यात्रा के दौरान प्रसिद्ध पर्यावरणविद सोनम वांगचुक से भी मुलाकात की।

 रामपुरी जातर में शामिल हुए शिक्षा मंत्री

डकैड़ गांव स्थित देवता साहिब शाड़ी बनाड़ महाराज जी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंत्री रोहित ठाकुर ने रामपुरी जातर के लिए देव पालकी प्रस्थान कार्यक्रम में भाग लिया।

रामपुरी मेला के अंतिम दिन वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

उन्होंने मेला आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और बताया कि यह मेला जुब्बल क्षेत्र की संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है।
शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि संस्कृति संरक्षण हेतु रामपुरी, राठल, महासू व शवाल मेलों को जिला स्तरीय मेला घोषित किया गया है। उन्होंने आयोजन समिति को ₹50,000 देने की घोषणा भी की।

 जुब्बल में हो रहा चहुमुखी विकास

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल उनका गृह क्षेत्र है और यहां विकास कार्यों की झड़ी लगी है। जुब्बल में:

  • आईटीआई परिसर में 11 करोड़ रुपये से शहरी आजीविका केंद्र निर्माणाधीन है।

  • रामपुरी मेला ग्राउंड तक सड़क को ₹20 लाख की लागत से पक्का किया गया है।

  • सलावकरा सड़क पर ₹7 लाख और नकटाड़ा सड़क पर ₹5.5 लाख से निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण यशवंत छाजटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगिंदर चौहान, मेला कमेटी अध्यक्ष चंदर चौहान, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, बीडीओ जुब्बल, अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *