Kinnaur: जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रिकांगपिओ। जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है कि सत्र 2026 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

वे अभ्यर्थी, जो वर्तमान में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं तथा जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य है, आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार्य होगा। इसके लिए आधार कार्ड, श्रेणी प्रमाणपत्र (GEN/OBC/SC/ST) आदि दस्तावेज़ आवश्यक होंगे।

आवेदक केवल उसी जिले से आवेदन कर सकता है, जहाँ से वह किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं की पढ़ाई कर रहा है। ओबीसी वर्ग के लिए केवल केंद्रीय सूची को ही मान्यता दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु वेबसाइट: https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर विज़िट करें।
सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर: 7018283450, 8580719677 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *