Nirmand: राजकीय महाविद्यालय निरमंड में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित: नवप्रवेशी विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

निरमंड(कुल्लू)। राजकीय महाविद्यालय निरमंड में बी.ए. एवं बी.कॉम प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन परिवेश, शैक्षणिक मूल्यों एवं नैतिक दायित्वों से परिचित कराना और उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने भाग लिया। एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कैप्टन डॉ. संदीप कुमार ठाकुर, सहायक आचार्य (अर्थशास्त्र) एवं एनसीसी अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गरिमा, अनुशासन और समग्र व्यक्तित्व निर्माण की महत्ता समझाई।

विभागीय शिक्षकों के विचार:

  • कैप्टन डॉ. संदीप कुमार ठाकुर (अर्थशास्त्र) – विषय की व्यावहारिक उपयोगिता और आर्थिक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला।

  • डॉ. प्रियांका ठाकुर (अंग्रेज़ी) – वैश्विक स्तर पर अंग्रेज़ी विषय की भूमिका व करियर संभावनाएं रेखांकित कीं।

  • डॉ. मदन लाल ठाकुर (हिंदी) – हिंदी साहित्य के माध्यम से सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को उजागर किया।

  •  सुरेन्द्र धीमान (इतिहास) – इतिहास से सीख लेकर वर्तमान को सुधारने का संदेश दिया।

  •  राजेश चौहान (राजनीति विज्ञान) – भारतीय लोकतंत्र, संविधान और राजनीतिक सोच की जानकारी दी।

  •  राहुल शर्मा (वाणिज्य) – वाणिज्य क्षेत्र में रोजगार, करियर और उद्यमिता की संभावनाएं समझाईं।

  • डॉ. गौरव सूद – यूजीसी द्वारा निर्धारित स्नातक विशेषताओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को नैतिकता और नेतृत्व की भावना से जागरूक किया।

प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें महाविद्यालय के नियम, संसाधनों व शैक्षणिक मार्गदर्शन से अवगत करवाया। उन्होंने ‘क्या करें और क्या न करें’ संबंधी सुझावों को गंभीरता से अपनाने की सलाह दी और हर स्तर पर सहायता का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक  रोशन जोशी, लिपिक हिमांशु भार्गव तथा समस्त शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा। नवप्रवेशी विद्यार्थियों – इशान, विजय, समीर, प्रिंस, नैना, गुंजन, कनिका, नंदिनी, तान्या, नीतिका, सिमरन, संजीव, मोनिका, दीक्षा, नेहा, हिमानी, दीक्षित, पीयूष आदि – की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने सभी में देशभक्ति व कर्तव्यबोध का भाव जाग्रत किया। यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक एवं मार्गदर्शक अनुभव रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *