Nirmand: सेना चिकित्सा कोर व महाविद्यालय प्रशासन की साझा पहल पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

एआरबी टाइम्स ब्यूरो
निरमंड(कुल्लू)। राजकीय महाविद्यालय, निरमंड में आज महाविद्यालय प्रशासन तथा सेना चिकित्सा कोर की 2136 फील्ड अस्पताल, पूह, जिला किन्नौर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता एवं हृदय-फेफड़ा पुनर्जीवन (सीपीआर) प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. संदीप ठाकुर द्वारा सैन्य अधिकारियों के स्वागत के साथ हुई। इसके उपरांत प्राचार्य राजन देवी नेगी ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया।

 कैप्टन डॉ आदर्श सिन्हा अपने कनिष्ठ अधिकारियों एवं सहकर्मियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को सीपीआर की चरणबद्ध प्रक्रिया समझाई और बताया कि यह प्रक्रिया आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है। छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान छात्रों व एनसीसी कैडेट्स ने सीपीआर से संबंधित कई जिज्ञासाएं प्रकट कीं जिनका समाधान कैप्टन सिन्हा ने सरल एवं स्पष्ट रूप से किया।

कार्यक्रम में वर्षा ऋतु में सामान्यतः फैलने वाले सांप के काटने की स्थिति एवं स्क्रब टाइफस जैसे रोगों की पहचान, रोकथाम और प्राथमिक उपचार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

संपूर्ण सत्र जानकारीपूर्ण, सहभागितापूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा। विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।

कार्यक्रम के अंत में कैप्टन डॉ. संदीप ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्राचार्य राजन देवी नेगी द्वारा सेना चिकित्सा कोर के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। तत्पश्चात सामूहिक छायाचित्रण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य मदन लाल, सुरेंद्र धीमान,  राजेश चौहान, राहुल शर्मा, डॉ. गौरव सूद तथा अधीक्षक  रोशन लाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कुल 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से एनसीसी कैडेट्स सुरेंद्र, संजीता, स्नेहलता, ओमलता, लक्ष्मी, अमीषा, सुरजीत, प्रिंस, समीर, पितांबर, ईशान, रुचि आदि सम्मिलित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *