एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। बुशहर बी. एड. संस्थान नोगली (कलना) एवं नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलेपमेंट एसोसिएशन की प्रबंधन समिति की ओर से कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. महावीर सिंह से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद और सचिव ई. राजीव शर्मा की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अनौपचारिक बैठक के दौरान कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने बताया कि उन्होंने रामपुर बुशहर से विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी और यह क्षेत्र उनकी स्मृतियों में आज भी विशेष स्थान रखता है। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय रैंकिंग में उन्हें वैश्विक स्तर के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में अनुप्रयुक्त भौतिकी (Applied Physics) के क्षेत्र में शामिल किया गया है। यह सम्मान उन्होंने चुंबकीय नैनो प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट शोध के लिए प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले 13 वर्षों से अधिक समय से हरित ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों और संचार क्षेत्र के लिए चुंबकीय नैनो तकनीक पर शोध किया है। प्रो. सिंह ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह उनके क्षेत्र, प्रदेश और देश के लिए भी गर्व का विषय है।
कुलपति ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए रोजगारोन्मुखी कोर्स भी आरंभ किए जाएंगे। उनकी प्राथमिकता है कि विश्वविद्यालय के हर कार्य को सुव्यवस्थित किया जाए तथा कक्षा से लेकर परिसर कार्यालय और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. तिलक राज भारद्वाज एवं अधीक्षक जे. पी. मेहता भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी संस्थान की ओर से प्रो. महावीर सिंह को शुभकामनाएं दीं।
