एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। जीबी पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर में मंगलवार को सत्र 2025-26 के लिए प्राचार्य संबोधन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सचिव डॉ. गोपी चंद नेगी द्वारा समस्त स्टाफ का परिचय दिया गया। इसके पश्चात प्राचार्य पंकज बसोतिया ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने शैक्षणिक योजनाओं, अनुशासन, खेलकूद, नशा निवारण जागरूकता, महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं अन्य महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
अन्य वक्ताओं में —
डॉ. विद्या बंधु नेगी ने खेल, नशा निवारण एवं अनुशासन पर विचार साझा किए।
प्रो. राजेश नेगी ने पुस्तकालय, ई-संसाधन व करियर मार्गदर्शन की जानकारी दी।
डॉ. अनुराधा नेगी ने क्लब एवं सोसायटी गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
डॉ. गोपी चंद नेगी ने छात्रवृत्तियों एवं छात्र कल्याण योजनाओं के बारे में बताया।
डॉ. विपिन शर्मा ने एनएसएस व एनसीसी की गतिविधियाँ साझा कीं।
डॉ. सतपाल ने रोवर व रेंजर गतिविधियों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन डॉ. टीडी वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
