एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। बुशहर बी.एड. संस्थान कलना (नोगली) में सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्रों के सम्मान में सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. तिलक राज भारद्वाज तथा विशेष अतिथि के रूप में जे.पी. मेहता ने शिरकत की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।
फेयरवेल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तर राउंड रहे। इन प्रतिस्पर्धाओं के आधार पर महिंद्रा को मिस फेयरवेल और साहिल कुमार को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला, जबकि मोहित शर्मा और रजनी नेपटा को रनरअप घोषित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कनिष्ठ वर्ग के स्नेह लता और नरेश ने किया। समारोह में संस्थान की प्रबंधन समिति द्वारा चतुर्थ सत्र के मोहित शर्मा, अनामिका जोशी और अमीषा गुप्ता को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 5000-5000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
द्वितीय सत्र के छात्रों द्वारा पारंपरिक धाम और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विदाई समारोह को यादगार बना दिया। खासतौर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता एवं सचिव ई. राजीव शर्मा ने सत्र 2023-25 के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षकगण वर्षा ठाकुर, राकेश ठाकुर, ललित कायथ, हेम लता बिष्ट, तपस्या शर्मा, सपना दीपक, नवनीत, नरेंद्र ठाकुर, पूर्ण चंद, हेम राज और तारा भी उपस्थित रहे।