Rampur Bushahr: राजा वीरभद्र सिंह पुस्तकालय होगा हाईटेक और सुविधाजनक

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर, हर्ष अमरेंद्र सिंह ने राजा वीरभद्र सिंह पुस्तकालय का संयुक्त निरीक्षण किया और पुस्तकालय के समग्र आधुनिकीकरण एवं विद्यार्थियों की सुविधा बढ़ाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पुस्तकालय में आरओ वाटर प्यूरीफायर की स्थापना की जानी चाहिए। साथ ही, कांच की बड़ी खिड़कियों पर सन प्रोटेक्शन फिल्म या टिंट लगाने की भी बात कही, जिससे सीधी धूप से बचाव हो सके।

ऑनलाइन अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए वाई-फाई रिचार्ज करने की सिफारिश की गई। प्रतिकूल मौसम को ध्यान में रखते हुए 9 एयर कंडीशनर, 6 समाचार पत्र स्टैंड, और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नीट, जेईई, लोक सेवा आयोग इत्यादि की किताबें उपलब्ध करवाने पर जोर दिया गया।

उन्होंने पुस्तकालय की छत से हो रहे जल रिसाव की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत या प्रतिस्थापन, हर स्टडी टेबल पर चार्जिंग पॉइंट, 6 अतिरिक्त लॉकर, टेबल डिवाइडर, और 2000 लीटर की पानी टंकी लगाने जैसे अनेक सुझाव दिए।

पुस्तकालय के ऊपर स्थित जिम को खाली कर अध्ययन कक्ष में बदलने तथा उसकी छत और फर्श की मरम्मत के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जिम के चेंजिंग रूम को लॉकर रूम में बदलने, शौचालय में अतिरिक्त मूत्रालय जोड़ने, मच्छर रोधी जाली या ग्रिल, और 20 अध्ययन मैट (2×6 फीट) की व्यवस्था की सिफारिश भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *