Rampur Bushahr: सर्वपल्ली बी.एड/एम.एड कॉलेज में वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। सर्वपल्ली राधाकृष्णन बी.एड/एम.एड कॉलेज, नोगली में वार्षिक समारोह एवं स्थापना दिवस 2024-25 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के साथ-साथ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा का जन्मदिवस भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। उन्होंने प्रशिक्षु छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यवहारिक शिक्षा पर जोर देने की बात कही।

संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा भारद्वाज ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और अध्यक्ष को जन्मदिवस की बधाई दी। अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक-प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मसंयम, सहयोग व अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि मानव कल्याण शिक्षा समिति पिछले 22 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जरूरतमंदों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

समारोह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें राजस्थानी, बंगाली, हिमाचली, किन्नौरी, कांगड़ी और कुलवी नाटियों ने दर्शकों का मन मोहा। संस्थान की पत्रिका “दिव्यांश” के 12वें संस्करण का विमोचन भी हुआ।

पुरस्कार वितरण समारोह में बी.एड छात्र जितेंद्र ठाकुर को ₹11000 व मेडल, भारती जयंत को ₹5100, अर्जुन सदन को ₹11000 व ट्रॉफी, 98-100% उपस्थिति वालों को ₹1100 व 95% से अधिक वालों को ₹500 की राशि प्रदान की गई। 30 अनुशासित विद्यार्थियों और TET/CTET/JRF उत्तीर्ण करने वाले 30 छात्रों को ₹500 प्रति छात्र पुरस्कृत किया गया। बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार राहुल ठाकुर, प्रीति नेगी, अजय बिष्ट, डिम्पल व ओमपाल को दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर उपमंडल दंडाधिकारी कुमारसैन मुकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में शिक्षाविदों, पत्रकारों, अभिभावकों और संस्थान परिवार के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *