एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर। सिग्मा स्कूल ऑफ साईंस डकोलढ़ के आठ मेधावी छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रबंध निदेशक अतुल टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि 18 अन्य छात्रों ने भी 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।
छात्रा भूमिका ने 96.4% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं कनक ने 94.3% अंकों के साथ दूसरा और अंकित ने 92.4% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इनके अतिरिक्त जानवी (91.9%), रिजुल (91.7%), कोमल (90.6%) और खुशी (90%) ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 90 प्रतिशत की श्रेणी में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
श्री टंडन ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के समर्पित अध्यापकों और छात्रों की मेहनत को दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और छात्रों की लगन से ही यह बेहतरीन परीक्षा परिणाम संभव हो सका है।