Rampur Bushahr: 585 प्रवक्ताओं को राहत: नई ट्रेनी पॉलिसी 14 मई 2025 से होगी लागू, अप्रैल में नियुक्त शिक्षक रहेंगे बाहर

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रवक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नई ट्रेनी पॉलिसी को लेकर अहम स्पष्टता जारी की है। 22 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार, नई भर्ती नीति केवल 14 मई 2025 के बाद नियुक्त शिक्षकों पर लागू होगी, जबकि अप्रैल 2025 में नियुक्त 585 प्रवक्ताओं को इस नीति से बाहर रखा गया है। इसका मतलब यह है कि ये शिक्षक पुराने नियमों के तहत सीधे नियमित माने जाएंगे और इन्हें ट्रेनी श्रेणी में नहीं रखा जाएगा।

इस निर्णय से उन 585 प्रवक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान नियमों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी।

स्कूल प्रवक्ता संघ शिमला के अध्यक्ष देवेंद्र लक्टू, जिला महासचिव आकाशदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कंवर और कोषाध्यक्ष गगन चौहान ने बताया कि यह सफलता राज्य प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय नेगी और उनकी पूरी टीम की मजबूत पैरवी और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

हालांकि सरकार ने 22 जुलाई को ट्रेनी नीति लागू करने का निर्णय संघ के विरोध के बावजूद लिया था, लेकिन लगातार संवाद और दबाव के चलते स्पष्ट करना पड़ा कि अप्रैल 2025 तक नियुक्त प्रवक्ता इस नीति के अंतर्गत नहीं आएंगे।

प्रवक्ता संघ ने इस फैसले पर सरकार का आभार जताया है और भरोसा दिलाया कि संघ भविष्य में भी शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *