एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रामपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज रामपुर महाविद्यालय परिसर में प्रदेश स्तरीय व स्थानीय छात्र मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में चल रहे विद्यार्थी परिषद के आंदोलनात्मक अभियान के तहत आयोजित किया गया।
ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन वर्मा ने बताया कि छात्रों के हित में कई मांगें उठाई गई हैं, जिनमें छात्र संघ चुनाव को बहाल करना, शैक्षणिक संस्थानों में हो रही राजनीतिक द्वेषपूर्ण तालाबंदी को समाप्त करना, और मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार लाना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है।
प्रदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शीघ्र लागू करने की मांग की गई। साथ ही रामपुर महाविद्यालय परिसर में खराब पड़े सोलर पावर सिस्टम की मरम्मत, और खेल परिसर की स्थिति सुधारने की आवश्यकता भी उठाई गई।
इस धरने में जिला संयोजक रवि वर्मा, खेलो भारत जिला संयोजक आदित्य, उपाध्यक्ष आरती शर्मा, हर्ष नेगी, सह-सचिव युवराज सहित ABVP के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
