एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर में आज जी. बी. पंत मेमोरियल विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला के दूसरे व्याख्यान के साथ ही पूर्व छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज बासोतिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही स्वागत समिति द्वारा डॉ. जोगिंदर (डीन, प्लानिंग एंड टीचिंग अफेयर्स, HPU), जी.आर. नेगी (पूर्व प्रोफेसर) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, शिक्षक-अभिभावक कार्यकारिणी, पूर्व छात्र संघ, प्रेस प्रतिनिधियों, शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग और छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इसके उपरांत मंच पर आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रो. महावीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा किया। साथ ही उन्होंने आने वाले 10 वर्षों में उभरते करियर विकल्पों जैसे कि AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), Data Science, Solar Energy, Hydrogen Power, Cyber Security और Disaster Management की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में जागरूक एवं सजग रहने की प्रेरणा दी। छात्रों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर जिज्ञासा व्यक्त की, जिनका उत्तर मुख्य अतिथि ने विस्तार से दिया।
इसके पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भजन, पहाड़ी गीत और नाटी की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. टी.डी. वर्मा ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता में सभी का योगदान सराहनीय रहा।
