HPU PhD Admission 2025 : जेआरएफ/नेट स्कोर पर मिलेगा दाखिला, 19 जून से करें आवेदन

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) शिमला ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार विश्वविद्यालय में 286 सीटों पर पीएचडी में दाखिले होंगे। यूजीसी के नए नियमों के अनुसार, इस बार प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी। केवल नेट या जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा। एचपीयू के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि 19 जून से 31 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। विभागवार सीटों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के स्टाफ, शिक्षकों, कॉलेज फैकल्टी, विदेशी छात्रों आदि के लिए सुपरन्यूमेरी कोटे की सीटें अलग से आरक्षित हैं।

मुख्य बिंदु:

  • एचपीयू में पीएचडी की कुल 286 सीटों पर होगा दाखिला

  • जेआरएफ और नेट स्कोर के आधार पर मिलेगा प्रवेश

  • 19 जून से 31 जून तक ऑनलाइन आवेदन का मौका

📌 HPU PhD Admission 2025: विभागवार सीटें

🏛 विभाग का नाम 🎓 सीटें 🏛 विभाग का नाम 🎓 सीटें
रसायन विज्ञान 15 राजनीतिक विज्ञान 11
गणित 24 समाजशास्त्र 1
भौतिक विज्ञान 9 भूगोल (जियोग्राफी) 7
कंप्यूटर साइंस 9 योगा 1
बायोसाइंस 13 विधि विभाग (लॉ) 22
बायोटेक्नोलॉजी 10 वाणिज्य 5
माइक्रोबायोलॉजी 2 वोकेशनल स्टडीज 8
पर्यावरण विज्ञान 2 प्रबंधन 22
फॉरेंसिक साइंस 10 शिक्षा विभाग 9
अंग्रेजी 19 शारीरिक शिक्षा 13
हिंदी 15 विजुअल आर्ट 3
अर्थशास्त्र 7 ग्रामीण विकास 5
पत्रकारिता 10 लोक प्रशासन 16
मनोविज्ञान 2 इतिहास 7

📝 प्रवेश प्रक्रिया:

  • आवेदन तिथि: 19 जून से 31 जून 2025

  • पात्रता: नेट / जेआरएफ पास अभ्यर्थी

  • आवेदन माध्यम: ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *