एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। NSUI की MLSM कॉलेज इकाई द्वारा “ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस” अभियान की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय परिसर में की गई। यह पर्यावरणीय पहल NSUI मंडी के ज़िला अध्यक्ष श्री अनीत जसवाल जी के मार्गदर्शन में शुरू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज परिसरों को स्वच्छ, हरित और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है।
अभियान की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें NSUI कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प भी लिया कि वे सिर्फ पौधे नहीं लगाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वयं उठाएंगे।
इस अवसर पर NSUI कार्यकर्ता मोहित कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ वृक्षारोपण नहीं है, बल्कि पौधों की नियमित देखभाल और उनके संरक्षण को भी सुनिश्चित करना है। हर पौधा एक जीवन है और उसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कॉलेज के अन्य छात्रों से भी अभियान से जुड़ने की अपील की।
NSUI ज़िला अध्यक्ष श्री अनीत जसवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “आज के युवाओं को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। ऐसे अभियान न केवल पर्यावरण को संरक्षित करते हैं, बल्कि छात्रों में सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने महाविद्यालय को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने में निरंतर योगदान देंगे। NSUI मंडी आने वाले समय में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती रहेगी।
