एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। पीजी कॉलेज रामपुर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र (कोड: 1110) में जुलाई सत्र 2025 के लिए एमबीए सहित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश व पुनः प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले यह तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी।
अब हिंदी माध्यम में भी एमबीए
शिमला क्षेत्रीय केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब विद्यार्थी हिंदी भाषा में भी एमबीए की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
एमबीए के प्रमुख विषय:
जुलाई सत्र में इग्नू के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों में एमबीए डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा:
-
हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट
-
कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट
-
लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट
-
एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट
-
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
-
ऑपरेशन मैनेजमेंट
-
बैंकिंग एंड फाइनेंस मैनेजमेंट
प्रवेश परीक्षा नहीं
इन कोर्स में किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।
प्रवेश के लिए पात्रता:
-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
-
सामान्य वर्ग: न्यूनतम 50% अंक
-
आरक्षित वर्ग: न्यूनतम 45% अंक
-
पाठ्यक्रम अवधि: न्यूनतम 2 वर्ष, अधिकतम 4 वर्ष (बिना अतिरिक्त शुल्क)
महत्वपूर्ण जानकारी
इग्नू अध्ययन केंद्र रामपुर के समन्वयक डॉ. टी.डी. वर्मा ने बताया कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना फार्म पूरा नहीं कर पाए थे, वे एमबीए सहित सभी पाठ्यक्रमों में 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
📌 महत्वपूर्ण तिथियां:
-
प्रवेश की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
-
आवेदन माध्यम: IGNOU वेबसाइट
