Rampur Bushahr: स्वच्छ भारत अभियान: राजकीय महाविद्यालय निरमंड में चला सफाई अभियान

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

निरमंड। जिला प्रशासन कुल्लू एवं स्थानीय प्रशासन निरमण्ड के कार्यालय आदेश के तहत आज राजकीय महाविद्यालय निरमण्ड में स्वच्छ भारत अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य महाविद्यालय परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना था।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी एवं एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन डॉ. संदीप कुमार ठाकुर के नेतृत्व में यह अभियान संचालित हुआ। बी.ए. एवं बी.कॉम प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों, एन.सी.सी. कैडेट्स तथा एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विभिन्न वर्गों ने संभाली सफाई की जिम्मेदारी:

  • कार्यालय एवं कक्षाओं के सामने का क्षेत्र: बी.ए./बी.कॉम अंतिम वर्ष

  • भवन के पीछे का हिस्सा: बी.ए./बी.कॉम प्रथम वर्ष

  • कैंटीन क्षेत्र एवं आसपास: बी.ए./बी.कॉम द्वितीय वर्ष

विद्यार्थियों ने झाड़ू लगाकर, कचरा एकत्रित कर और गंदगी को हटाकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया। इस अभियान में अध्यापक वर्ग और गैर-अध्यापक वर्ग ने भी विद्यार्थियों का सहयोग किया।

प्राचार्या का संदेश:

प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,

“स्वच्छता केवल एक दिवस का अभियान नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली जीवन शैली होनी चाहिए। महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

भाग लेने वाले प्रमुख विद्यार्थी:

सुष्मिता, दीक्षा, प्रीति, विशाल, चेत राम, ममता, जैसवीन, अदिति वर्मा, शीटल, सपना, कुलदीप, नितीश, हरीश, चंद्रकांत, जतिन, संजीता, काकी, अतुल आदि।

सभी विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों की सफाई की। अंत में महाविद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियानों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा और छात्र-छात्राओं को इस दिशा में जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *