• Tue. Aug 12th, 2025

    एआरबी टाइम्स

    सच के साथ, समाज के साथ।

    Rampur Bushahr: SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

    ByARB Times

    Aug 11, 2025

    एआरबी टाइम्स ब्यूरो

    शिमला। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान मुख्य छात्रपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

    SFI कैंपस सचिवालय सदस्य पविंदर ने कहा कि विश्वविद्यालय के 56 वर्षों के इतिहास के बावजूद प्रशासन अभी तक छात्रों को आवश्यक छात्रावास आवंटन, छात्रावासों की मरम्मत, और विश्वविद्यालय बस सेवा जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहा है।

    कैंपस सचिव आशीष ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने में भी लापरवाही बरत रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो SFI एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी होगी। धरना प्रदर्शन के अंत में, SFI ने छात्रावासों की समस्याओं को लेकर मुख्य छात्रपाल का घेराव भी किया।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *