एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला शिमला (शहरी) ने जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के बाहर उड़ीसा में एक छात्रा के साथ हुए शोषण के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने फकीर मोहन महाविद्यालय, उड़ीसा में बीए बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा की गई प्रताड़ना को लेकर भारी रोष व्यक्त किया।
प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समेत शिमला शहरी क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा, “उड़ीसा में गुरु-शिष्य की मर्यादा को जिस प्रकार तार-तार किया गया है, वह बेहद शर्मनाक है। भाजपा शासित राज्य में एक एआईएसएफ कार्यकर्ता छात्रा के साथ हुए शोषण की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। प्रशासन की उदासीनता ने छात्रा को आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर कर दिया।”
एनएसयूआई ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़िता को तुरंत न्याय दिलाया जाए और दोषी प्रोफेसर को न केवल निलंबित किया जाए, बल्कि उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाए।
विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रणदीप ठाकुर ने कहा कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो एनएसयूआई आंदोलन को और तेज करेगी। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव यशवंत सिंह, रमेश कुमार, विक्रम शर्मा सहित कई छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।
