एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ (HPUTWA) का एक प्रतिनिधिमंडल आज विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव ज्ञान सागर नेगी से भेंट करने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के उपाध्यक्ष डॉ. योगराज एवं कोषाध्यक्ष डॉ. रामलाल ने किया। उन्होंने कुलसचिव का पुष्प गुच्छ, मफलर और टोपी भेंट कर स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव के समक्ष दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए आवास आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू बनाए जाने की रही। संघ ने कहा कि यह मुद्दा बीते तीन वर्षों से उठाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। विश्वविद्यालय में 350 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से 60-70% आवास सुविधा से वंचित हैं और उन्हें निजी महंगे मकानों में रहने के लिए विवश होना पड़ता है।
संघ ने सुझाव दिया कि चूंकि विश्वविद्यालय के पास भूमि की कोई कमी नहीं है, इसलिए नए भवनों के निर्माण की योजना बनाई जाए। यदि भवन निर्माण संभव नहीं हो तो पहले से उपलब्ध भवनों को लीज पर लेकर आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही, संघ ने यह भी मांग की कि आवास आवंटन की प्रक्रिया हर वर्ष दो बार की जाए और इसे जुलाई माह के अंत तक पूर्ण किया जाए।
संघ की दूसरी मांग हाल ही में बंद हुए विश्वविद्यालय रेस्टोरेंट को पुनः आरंभ करने से संबंधित थी। प्रतिनिधियों ने रेस्टोरेंट बंद होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसे शीघ्र चालू करने की मांग की ताकि शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
कुलसचिव महोदय ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा और मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. गौरव, डॉ. अनिल, डॉ. दीपक, डॉ. बी.आर. ठाकुर, डॉ. ऋतिका शर्मा, डॉ. जोगिन्दर, डॉ. सुशीला नेगी, डॉ. अशोक बंसल, डॉ. अशोक कश्यप, डॉ. अजय सूद, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. श्वेता, डॉ. धीरज रावत, डॉ. विक्रांत, डॉ. मनीष सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
