एआरबी टाइम्स ब्यूरो
सुन्नी (शिमला)। राजकीय महाविद्यालय सुन्नी, जिला शिमला में 3 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक चल रहे वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत युवा आपदा मित्र योजना के तहत कैडेटों को आपदा प्रबंधन का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में 8 HP एनसीसी बटालियन, रामपुर बुशहर के 100 कैडेट और राजकीय महाविद्यालय निरमंड से 8 कैडेट सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 HP एनसीसी कम्पनी, शिमला के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है, जिसकी कमान लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण के पास है। इस महत्वपूर्ण शिविर में कैप्टन डॉ. संदीप कुमार ठाकुर, सहायक आचार्य (अर्थशास्त्र) एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, राजकीय महाविद्यालय निरमंड, आधिकारिक रूप से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
राजकीय महाविद्यालय निरमंड से कैडेट संजीता, ओमलता, निकिता, ममता, सुरेंद्र, सुनील, अशोक और कुश इस शिविर का हिस्सा हैं। कैडेटों को हिमाचल होम गार्ड्स प्रशिक्षण केंद्र, सुन्नी द्वारा आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, जिसकी अगुवाई मास्टर ट्रेनर महिंदर कंवर कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में आपदा की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु तैयार करना और उन्हें आपदा प्रबंधन में कुशल बनाना है।
