एआरबी टाइम्स ब्यूरो
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. शशिदत्त शर्मा ने भारी बारिश के बाद जिले में डेंगू के संभावित खतरे को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि डेंगू एक जलवायु-संवेदनशील मच्छर जनित बीमारी है, जो मानसून और इसके बाद के मौसम में ज्यादा फैलती है, क्योंकि इस दौरान एडीज मच्छर के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण बन जाता है।
सीएमओ ने कहा कि हालांकि बिलासपुर जिले में पिछले कई वर्षों से डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हाल की अत्यधिक बारिश से जलभराव की स्थिति बनी है, जिससे डेंगू फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इस स्थिति में जनजागरूकता और एहतियात बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने बताया कि डेंगू/मलेरिया एपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत सभी स्थानीय निकायों, नगर परिषदों और पंचायतों को अपने क्षेत्रों में फॉगिंग, इंडोर स्प्रे, नियमित जलापूर्ति और स्वच्छता सुनिश्चित करनी चाहिए।
सीएमओ ने पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय निकायों से सामूहिक रूप से मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के लिए जन अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि वे पूर्ण बांह के कपड़े पहनें, मच्छर भगाने वाली क्रीम या एयरोसोल का प्रयोग करें और कीटनाशक युक्त मच्छरदानी का उपयोग करें।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संदिग्ध व पुष्ट डेंगू मामलों की रिपोर्टिंग आईएचआईपी-आईडीएसपी पोर्टल पर तुरंत की जाए और सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
